scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार चौथे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में, 5 राज्यों के लिए निर्देश जारी

दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, 5 राज्यों के लिए निर्देश जारी

दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने मंगलवार को आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्य, पब्लिक स्कूल को बंद करने, वर्क फ्रॉम होम सहित कई अन्य उपायों के संबंध में निर्देश जारी किए.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली का प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली की एयर क्वालिटी आज चौथे दिन भी ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बनी हुई है. कुल एयर क्ववालिटी 396 से घटकर 379 हो गई है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने मंगलवार को आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्य, पब्लिक स्कूल को बंद करने, वर्क फ्रॉम होम सहित कई अन्य उपायों के संबंध में निर्देश जारी किए.

कमीशन ने दिल्ली सहित एनसीआर के पांच राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 22 नवंबर तक कम्प्लायंस रिपोर्ट को दाखिल करें. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इन निर्देशों की निगरानी एनसीआर राज्यों के चीफ सेक्रेटरी द्वारा की जाएगी.

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की बैठक में उनकी सरकार ने दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘वर्क फ्रॉम होम’ नीति लागू करने और कुछ उद्योगों को बंद करने जैसे कदम उठाने के सुझाव दिए.

इससे पहले शहर के प्रदूषण संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद करने, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए घरों से ही काम करने की नीति सहित कई आपातकालीन उपायों की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण के मुद्दे पर SC सख्त, सरकार से कहा- उद्योग, गाड़ी और पॉवर प्लांट्स पर करें कड़ाई


 

share & View comments