scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदिवाली के बाद खराब स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण का स्तर बढ़ा

दिवाली के बाद खराब स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण का स्तर बढ़ा

दिवाली के बाद दिल्ली में धुंध की चादर चढ़ती हुई दिख रही है. कई जगहों पर दृश्यता में भी कमी आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को दिवाली के त्योहार के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता कई जगहों पर ‘खराब स्तर’ तक पहुंच गई. पटाखों पर बैन के बाद भी दिल्ली के लोगों ने पटाखे जलाए जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के डेटा के मुताबिक पीएम 2.5 पोल्यूटेंट्स के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स आनंद विहार में 481, आईजीआई एयरपोर्ट में 444, आईटीओ में 457 और लोधी रोड में 414 है. ये जगहें सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में से है.

दिवाली के बाद दिल्ली में धुंध की चादर चढ़ती हुई दिख रही है. कई जगहों पर दृश्यता में भी कमी आई है.

प्रदूषण का स्तर उस समय ज्यादा हुआ है जबकि दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय हरित ट्राब्यूनल ने पटाखों की बिक्री और इसे जलाने पर दिल्ली में पूर्ण बैन लगा दिया था.

दिल्ली के साथ ही कई और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी पटाखों पर आंशिक और पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका असर होता हुआ दिख नहीं रहा.

सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बताया, ‘प्रदूषण से गले में खराश हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ये प्रदूषण एक दिन के पटाखे की वजह से नहीं है ये तो 365 दिन रहता है सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए.’

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के मामले पांच लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कथित रूप से पटाखे बेचने के लिये शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के उन शहरों में शामिल हैं, जहां राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है.

पुलिस ने कहा कि नॉलेज पार्क इलाके से पटाखों के 39 कार्टन जब्त किये गए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है. यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गिरफ्तार लोगों की पहचान विजय सैनी और काशिफ के रूप में हुई है. दोनों बुलंदशहर जिले के निवासी हैं.’

प्रवक्ता ने कहा कि एक आरोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. उसकी पहचान सतेन्द्र चंद के रूप में हुई है. उसके पास से पटाखों से पूरी तरह भरे दो कार्टन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 55,000 रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा एक आरोपी साजिद सैफी को फेस-2 थाना इलाके से जबकि अखिलेश पाल नामक आरोपी को नोएडा सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया गया.

(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के प्रिय विनोबा भावे जिन्होंने शोषण मुक्त समाज व्यवस्था का सपना देखा और ‘जय जगत’ का नारा दिया


 

share & View comments