scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशएयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने वायुसेना उपप्रमुख का पदभार संभाला

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने वायुसेना उपप्रमुख का पदभार संभाला

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नये उपप्रमुख के रूप में पदभार संभाला। वह उत्कृष्ट लड़ाकू विमान पायलट हैं और उनके पास 3,600 घंटे से अधिक विमान उड़ाने का अनुभव है।

तिवारी ने एयर मार्शल एस पी धारकर का स्थान लिया, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे।

वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, एयर मार्शल तिवारी गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी)’ थे।

एयर मार्शल तिवारी को वायु मुख्यालय – वायु भवन में सलामी गारद दिया गया।

भारतीय वायु सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम ने दो मई 2025 को भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला। आरआईएमसी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अमेरिकी एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र तिवारी एक प्रतिष्ठित लड़ाकू पायलट, परीक्षण पायलट के साथ-साथ और एसडब्ल्यूएसी के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं, जिनके पास 3600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।’’

उन्होंने जून 1986 में ‘फाइटर स्ट्रीम’ में कमीशन हासिल किया था। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र तिवारी को राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक मिल चुका है।

रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि एयर मार्शल तिवारी ने विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए हैं और वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक होने के साथ-साथ एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट भी हैं।

भाषा रंजन राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments