scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयात्री के अस्वस्थ होने के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान को कोपेनहेगन भेजा गया

यात्री के अस्वस्थ होने के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान को कोपेनहेगन भेजा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान को रविवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर कोपेनहेगन भेज दिया गया। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अस्वस्थ महसूस कर रहे एक यात्री को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में विमान से उतार दिया गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में उड़ान लंदन के लिए रवाना हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मार्ग परिवर्तन के कारण सभी यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए कोपेनहेगन हवाई अड्डे पर हमारे सहयोगियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments