scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकेबिन में अधिक तापमान हो जाने के बाद एअर इंडिया की भुवनेश्वर-दिल्ली उड़ान रद्द

केबिन में अधिक तापमान हो जाने के बाद एअर इंडिया की भुवनेश्वर-दिल्ली उड़ान रद्द

Text Size:

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) भुवनेश्वर से रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से महज कुछ देर पहले एअर इंडिया की एक उड़ान को विमान के केबिन में ‘उच्च तापमान’ हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया। एअरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने विमान में सवार लोगों की संख्या, विमान का प्रकार या यहां तक कि अब बंद हो चुकी उड़ान के भुवनेश्वर से उड़ान भरने के समय जैसी कोई जानकारी नहीं दी है।

एक दिन में एअर इंडिया के किसी विमान में तकनीकी खराबी आने की यह दूसरी घटना है।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने टाटा समूह द्वारा संचालित निजी विमानन कंपनी के ऑडिट के दौरान 100 से अधिक उल्लंघनों का पता लगाया है, जिनमें से कुछ को गंभीर सुरक्षा जोखिम के रूप में पहचाना गया है।

बारह जून को लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला उसका बोइंग 787-8 विमान रवाना होने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक मेडिकल कॉलेज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई थी।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘तीन अगस्त को भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान संख्या एआई500 को तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसका कारण प्रस्थान से पहले केबिन के तापमान में बहुत अधिक वृद्धि से उत्पन्न तकनीकी मुद्दा था।’’

उसने कहा, ‘‘भुवनेश्वर स्थित हमारी हवाईअड्डा टीम प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही है। हमें असुविधा के लिए खेद है।’’

उड़ानों पर नजर रखने वाली फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम के अनुसार, यह उड़ान अपने निर्धारित समय दोपहर 12.35 बजे एयरबस ए321 विमान द्वारा संचालित होनी थी और उसे दोपहर 2.55 बजे दिल्ली पहुंचना था।

इससे पहले, एअर इंडिया ने कहा कि सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली उसकी उड़ान एआई349, प्रस्थान से पहले एक रखरखाव संबंधी कार्य के कारण रद्द कर दी गई।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments