बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) नयी दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान को रनवे पर परिचालन संबंधी कुछ दिक्कतों के कारण सोमवार को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एअर इंडिया ने उड़ान संख्या एआई2415 के मार्ग में बदलाव किए जाने और उसे चेन्नई की तरफ मोड़े जाने की पुष्टी की।
यह विमान दिल्ली से सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ और इसे दोपहर में 12 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरू पहुंचना था।
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हां, हमारी दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया था। यह केवल कुछ समय के लिए था। समस्या दूर होने के तुरंत बाद विमान ने बेंगलुरु की तरफ उड़ान भरी।’
भाषा योगेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.