scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमदेशमंगलवार को लगभग 182 भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान

मंगलवार को लगभग 182 भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) एअर इंडिया की कम लागत वाली अनुषंगी इकाई एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि वह युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के वास्ते रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए एक उड़ान संचालित कर रही है।

एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-1201 यहां स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार दोपहर 1.50 बजे रवाना हुई और इसके मंगलवार को 182 भारतीय नागरिकों के साथ यहां पहुंचने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया कि उड़ान के शाम 6:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचने की उम्मीद है और यह वहां से शाम 7.15 बजे (स्थानीय समय) भारत के लिए प्रस्थान करेगी। इसमें कहा गया कि मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले ईंधन भरने के लिए इस उड़ान का कुवैत में एक पड़ाव होगा।

इस बीच, एक आधिकारिक परामर्श में कहा गया है कि बुखारेस्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की निकासी उड़ान के मंगलवार सुबह 6.20 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।

बयान में यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे यहां हवाई अड्डे पर भारतीयों के दूसरे जत्थे की अगवानी करेंगे।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments