(तस्वीरों सहित)
भुवनेश्वर, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय वायु सेना की एक टीम ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में एयर शो का अयोजन किया।
सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से जरीपटना के पास कुआखाई नदी तट पर बालीजात्रा मैदान में आयोजित की गई। एयर शो के दौरान नौ विमानों के एक बेड़े ने कई कलाबाजियां दिखाई, जिसे भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। विमान ने उड़ान के दौरान हीरे की आकृति भी बनाई।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने विमानों के प्रदर्शन को देखा, जिसका आयोजन पूर्वी वायु कमान द्वारा किया गया। एयर मार्शल दिलीप पटनायक ने प्रदर्शनी के लिए ‘शानदार व्यवस्था’ करने को लेकर ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया।
सूर्यकिरण टीम रविवार को पुरी में राजभवन के पास एक और एयर शो आयोजित करेगी। वायु सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जन्म शताब्दी के अवसर पर 2016 में कटक में एक एयर शो आयोजित किया था।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.