(फाइल फोटो के साथ)
मांड्या (कर्नाटक), 22 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यहां वायुसेना के एक अधिकारी और एक कॉल सेंटर कर्मचारी के बीच सड़क पर हुई मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों से कानून के अनुसार कार्रवाई करने को कहा है, चाहे संबंधित व्यक्ति विंग कमांडर हो या कोई और।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी है तथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से कहा है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए, चाहे वह कोई भी हो। (भले ही वह) विंग कमांडर हो या कोई और। मैंने कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ‘रोड रेज’ की घटना में एक कॉलसेंटर कर्मी की शिकायत पर वायुसेना के 40 वर्षीय एक अधिकारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास, आपराधिक धौंसपट्टी, जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसी घटना में पहले वायुसेना अधिकारी की शिकायत पर कॉलसेंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया था।
वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने सोमवार को एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह खून से लथपथ दिख रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ कार से हवाई अड्डा जा रहे थे, तब उन पर कॉल सेंटर के एक कर्मचारी ने हमला किया। यह हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था।
पुलिस ने बाद में बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता की शिकायत के आधार पर कॉल सेंटर कर्मचारी विकास कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया ।
हालांकि, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि बोस ने भी कुमार पर हमला किया था। वायरल हुए फुटेज में बोस कुमार को नीचे गिराते और बार-बार लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भाषा
राजकुमार सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.