scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशवक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एआईएमपीएलबी ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एआईएमपीएलबी ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी)’ ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ रविवार को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि इसके पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के सामने विशाल धरना देने की योजना है।

एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एस क्यू आर इलियास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं को पटना (के धरने) में आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों को (धरने में शामिल होने का) निमंत्रण भेजा गया है।

इलियास ने बोर्ड की ओर से सभी मुस्लिम संगठनों, नागरिक संस्थाओं और दलित, आदिवासी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह की कृपा और इन संगठनों के एकजुट समर्थन के बिना, दिल्ली प्रदर्शन सफल नहीं हो पाता।’’

उन्होंने विपक्षी दलों और सांसदों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने न केवल बड़ी संख्या में भाग लिया, बल्कि प्रस्तावित कानून को दृढ़ता से खारिज भी किया।

एआईएमपीएलबी की 31 सदस्यीय कार्य समिति ने इस विधेयक का विरोध करने के लिए सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीकों को अपनाने का संकल्प लिया है। बोर्ड ने उसे ‘विवादास्पद, भेदभावपूर्ण और नुकसानदायक’ बताया है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments