scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशओडिशा को 2036 तक हरित ऊर्जा का केंद्र बनाने का लक्ष्य: माझी

ओडिशा को 2036 तक हरित ऊर्जा का केंद्र बनाने का लक्ष्य: माझी

Text Size:

भुवनेश्वर, सात दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि राज्य ने 2036 तक ‘हरित ऊर्जा केंद्र’ के रूप में उभरने का लक्ष्य रखा है।

माझी ने राज्य की ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

माझी ने शनिवार को पुरी में तीन दिवसीय वैश्विक ऊर्जा नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2025 (जीईएलएस 2025) का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य का लक्ष्य 2036 तक जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता को उल्लेखनीय रूप से कम करना है।

माझी ने ग्रामीण इलाकों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर जोर दिया।

उन्होंने बिजली को आत्मनिर्भरता और युवाओं के सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा बताते हुए इसकी महत्ता पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से भी ऊर्जा उत्पादन और संरक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments