नई दिल्ली: एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिंक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है.
सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी.
एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता इस दल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने बताया, ‘हम हत्या की आशंका को देखेंगे हालांकि सभी संभावित कोणों की गहराई से जांच की जाएगी.’
उन्होंने बताया कि सुशांत के शरीर पर घाव के निशानों को देखकर परिस्थितिजन्य सबूतों से उनका मिलान किया जाएगा.
गुप्ता ने कहा, ‘संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी. राजपूत को अवसाद दूर करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनका विश्लेषण एम्स की प्रयोगशाला में किया जाएगा.’
वहीं इससे पहले एससी से मिली इजाजत के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में लिया है और जांच करने मुंबई पहुंची है. जहां कल उसने सुशांत सिंह के स्टाफ से पूछताछ किया है.