नई दिल्ली: गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद भेजी गयी है. एम्स के उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि वह गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश परवायुसेना के विशेष विमान से अहमदाबाद डॉक्टरों को कोविड-19 के इलाज के लिए विशेज्ञ सलाह देने के लिए पहुंचे हैं.
AIIMS Director Dr Randeep Guleria&Dr Manish Soneja have left for Ahmedabad by a special IAF flight as per instructions by HM Amit Shah to visit Civil Hospital&SVP hospital to give expert advice to doctors there on COVID19 treatment: Top AIIMS official confirms to ANI
— ANI (@ANI) May 8, 2020
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए.
गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 7,403 तक पहुंच गए हैं और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 449 हो गयी.
कोविड-19 से गुजरात में 24 घंटे में 24 मौतें के बाद लिया गया फैसला
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है.
इस बीच, केन्द्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को शनिवार को गुजरात भेजने का फैसला लिया है.
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई.
उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.
उन्होंने कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को शनिवार को गुजरात भेजने का फैसला किया है ताकि मृत्युदर कम करने में राज्य की मदद की जा सके.’
उन्होंने कहा, ‘दोनों विशेषज्ञ दिल्ली से विशेष विमान से यहां पहुंचेगे. वे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे. दोनों विशेषज्ञ हमारे डॉक्टरों से बात करके हमें फीडबैक देंगे और फिर रवाना हो जाएंगे.’