नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्र के स्वामित्व वाली एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) के लगभग 1,700 विमान तकनीशियनों ने वेतन संबंधी मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बहरहाल, एआईईएसएल की सेवाएं लेने वाली एवं टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विमान तकनीशियनों के आंदोलन के कारण किसी भी उड़ान में देरी नहीं हुई।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को हड़ताल पर गए तकनीशियन वेतन संशोधन, वेतन में महंगाई भत्ते को शामिल करने, स्वास्थ्य लाभ और वेतन संरचना के अनुसार पदोन्नति की मांग कर रहे हैं।
एआईईएसएल पिछले साल केंद्र द्वारा किए गए एअर इंडिया के विनिवेश सौदे का हिस्सा नहीं था। उसने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के ‘पीटीआई-भाषा’ के अनुरोध का अभी जवाब नहीं दिया है।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.