scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअहीर रेजिमेंट प्रदर्शन : गुरुग्राम पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

अहीर रेजिमेंट प्रदर्शन : गुरुग्राम पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

Text Size:

गुरुग्राम, 17 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर रविवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर यातायात परामर्श जारी किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस ने कहा कि 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन के कारण यातायत प्रभावित हो सकता है, इसलिए कई जगहों पर मार्ग परिवर्तन किया गया है।

परामर्श में कहा गया है कि जयपुर से आने वाले लोग पचगांव से दूसरा मार्ग ले सकते हैं और दिल्ली और अन्य क्षेत्रों के लिए केएमपी के रास्ते से जा सकते हैं।

साथ ही इसमें कहा गया है कि मानेसर से गुरुग्राम या दिल्ली जाने वाले खेड़की दौला टोल के पास जिवो कट से यू-टर्न ले सकते हैं और एसपीआर से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग का चयन कर सकते हैं।

परामर्श में कहा गया है, “गुरुग्राम या दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले लोग राजीव चौक से सोहना तक दूसरा मार्ग ले सकते हैं और फिर केएमपी के रास्ते का उपयोग कर सकते हैं। इसी तरह गुरुग्राम से जयपुर आने वाले लोग भी हीरो होंडा चौक से पटौदी रोड के लिए दूसरा मार्ग ले सकते हैं।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments