चंडीगढ़, 19 जनवरी (भाषा) पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए 3,54,075 लाइसेंसी हथियार पुलिस के पास जमा कराये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एस. करूणा राजू ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य में 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों का 91.10 प्रतिशत है। ’’
राजू ने यह भी बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों ने दो करोड़ रुपये मूल्य की 6.60 लाख लीटर शराब जब्त की है। उन्होंने बताया कि 2,221 गैर जमानती वारंट तामील किये गये हैं।
भाषा
सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.