नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मिलावटी घी बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रही तीन अवैध निर्माण इकाइयों से 1,600 किलोग्राम मिलावटी घी जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हानिकारक रसायनों वाले नकली घी पर अंकुश लगाने के लिए यह छापेमारी त्योहारी सीजन के दौरान की गई है, तथा इसी महीने के अंत में दिवाली भी है।
अधिकारियों ने बताया कि शिव विहार, करावल नगर और मुस्तफाबाद में की गई कार्रवाई में शफीक (30), यूसुफ मलिक (50), उसके बेटे महबूब (22), शाकिर, शाहरुख और जमालुद्दीन (40) नामक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अनुसार मिलावटी घी के सेवन से कैंसर भी हो सकता है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम सिंह ने बताया कि दशहरा और दिवाली के दौरान मांग में वृद्धि के मद्देनजर बड़े पैमाने पर मिलावटी सामान बनाए जाने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कई टीम गठित कीं और लगातार छापे मारे।
उन्होंने बताया कि तीन स्थान से 1,625 किलोग्राम मिलावटी घी से भरे 105 लोहे के टिन, रसायन, दवाइयां, स्टोव, गैस सिलेंडर और विनिर्माण उपकरण जब्त किए गए।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि व्यापक आपूर्ति शृंखला का पता लगाने और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.