scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशविदेश मंत्रालय और एनएसआईएल में नेपाल निर्मित मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण को लेकर करार

विदेश मंत्रालय और एनएसआईएल में नेपाल निर्मित मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण को लेकर करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) विदेश मंत्रालय और इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने नेपाल निर्मित मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए सहायता देने के लिए शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मुनाल नेपाल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी (एनएएसटी) के तत्वावधान में विकसित एक स्वदेशी उपग्रह है।

नेपाली अंतरिक्ष स्टार्टअप अन्तरिक्षीय प्रतिष्ठान नेपाल (एपीएन) ने इस उपग्रह के डिजाइन और निर्माण में नेपाली विद्यार्थियों की सहायता की है।

विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया कि उपग्रह का उद्देश्य पृथ्वी की सतह पर वनस्पति घनत्व के आंकड़े जुटाना है। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव और एनएसआईएल के निदेशक अरुणाचलम ए ने इस ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए।

बयान के मुताबिक, “इस उपग्रह को जल्द ही एनएसआईएल के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किए जाने की उम्मीद है।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments