scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशआगरा: जूता कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी में बरामद रकम बढ़कर 57 करोड़ रुपये हुई

आगरा: जूता कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी में बरामद रकम बढ़कर 57 करोड़ रुपये हुई

Text Size:

आगरा/नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) आयकर विभाग ने आगरा के कुछ जूता कारोबारियों के खिलाफ जारी छापेमारी में लगभग 57 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

छापेमारी शनिवार को शुरू हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि आगरा में कुछ जूता कारोबारियों और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 57 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है और छापेमारी अब भी जारी है।

आयकर विभाग ने जब 18 मई को छापेमारी शुरू की थी तब 40 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।

सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी कर चोरी की जांच के तहत की गई।

सं भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments