scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशआगरा रेल मंडल ने दिसंबर में 93.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया

आगरा रेल मंडल ने दिसंबर में 93.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया

Text Size:

आगरा, 18 जनवरी (भाषा) आगरा रेल मंडल ने पिछले महीने रिकॉर्ड 93.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी अधिक है।

आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) एस. के. श्रीवास्तव ने दिसंबर 2021 में हुयी आमदनी के आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि आगरा रेल मंडल में करीब 33 हजार यात्रियों को बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़ा गया। रेलवे ने ऐसे यात्रियों से 1.93 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। यह आगरा रेल मंडल के गठन के बाद मासिक टिकट चेकिंग से सबसे ज्यादा आय है।

उन्होंने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन से दिसंबर 2021 में 148 रैक की लोडिंग हुई जिससे 56. 3 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। इसके अलावा किसान रेल के माध्यम से 44.79 लाख रुपये मिले।

भाषा सं अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments