धारवाड़ (कर्नाटक) 18 जून (भाषा) केंद्र सरकार की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से सेना में भर्ती के आकांक्षी युवा यहां कला भवन के पास एकत्र हुए थे।
जिले के अतिरिक्त उपायुक्त को प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा।
अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पथराव किया, जिससे वह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को उपायुक्त कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने और तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य को तितर-बितर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
राज्य के गोकक और पड़ोसी बेलगावी जिले के अन्य हिस्सों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आयी हैं। खानापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अंजलि निंबालकर ने भी ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में शनिवार को चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
भाषा
फाल्गुनी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
