scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअफजल गुरु के भाई ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोपोर से नामांकन भरा

अफजल गुरु के भाई ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोपोर से नामांकन भरा

Text Size:

श्रीनगर, 12 सितंबर (भाषा) संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।

बारामूला के देलिना इलाके के निवासी एजाज गुरु ने पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर से अपना नामांकन दाखिल किया।

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एजाज गुरु ने संवाददाताओं से कहा कि सभी कश्मीरियों की तरह वह भी ‘‘35 साल से कष्ट’’ झेल रहे है हैं इसीलिए वह चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा ने भी बृहस्पतिवार को नगरोटा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह दूसरी बार जम्मू जिले के नगरोटा से चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव की मौजूदगी में राणा ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रोड शो किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज, मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया…लोग मेरा पूरा समर्थन कर रहे हैं। हम सरकार बनाएंगे।’’

ठाकुर ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अपने शासन में जम्मू-कश्मीर के विकास के सफर को जारी रखेगी।’’

सोपोर में तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होगा।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments