scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में सबसे अधिक संक्रमित, कोविड-19 के 1 दिन में आए 24,850 नए मामले

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में सबसे अधिक संक्रमित, कोविड-19 के 1 दिन में आए 24,850 नए मामले

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का चौथा देश है. मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई.

देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और अब भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के मामले थोड़े ही कम हैं.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के 399 मामले कम हैं.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का चौथा देश है. मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं. यहां एक दिन में संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में संक्रमण के 4,280 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, असम और बिहार में एक दिन में कोविड-19 के कुल 7,935 नए मामले सामने आए.

एक दिन में सामने आए कुल मामलों में से 78 फीसदी मामले इन राज्यों से हैं.


यह भी पढ़ें: कोविड मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों को जगी उम्मीद, प्लाज्मा बैंक दानकर्ता खोजने की दिक्कतें दूर होंगी


डेटा से पता चलता है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक कोविड-19 के 4,09,082 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया.

देश में कोरोना वायरस के 2,44,814 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 60.77 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.’’

संक्रमण के मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक चार जुलाई तक कुल 97,89,066 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,48,934 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

पिछले 24 घंटे में सामने आए मौत के 613 मामलों में 295 महाराष्ट्र से, 81 दिल्ली से, 65 तमिलनाडु से, 42 कर्नाटक से, 24 उत्तर प्रदेश से, 21 गुजरात से, 19 पश्चिम बंगाल से, 12 आंध्र प्रदेश से, नौ बिहार से, आठ जम्मू कश्मीर से, सात राजस्थान से, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब और तेलंगाना से पांच-पांच, गोवा तथा झारखंड से दो-दो और हिमाचल प्रदेश से एक मामला सामने आया है.

संक्रमण के कारण अब तक कुल 19,268 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक 8,671 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 3,004 लोगों की मौत दिल्ली में, 1,925 लोगों की मौत गुजरात में, 1,450 लोगों की मौत तमिलनाडु में, 773 की मौत उत्तर प्रदेश में, 736 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 598 की मौत मध्य प्रदेश में, 447 संक्रमित लोगों की मौत राजस्थान में तथा 335 रोगियों की मौत कर्नाटक में हुई है.

तेलंगाना में अब तक 288 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. हरियाणा में यह आंकड़ा 260 है, आंध्र प्रदेश में 218, पंजाब में 162, जम्मू-कश्मीर में 127, बिहार में 89, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 34 और केरल में 25 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ तथा असम में 14-14 लोगों की मौत, पुडुचेरी में 12 की मौत, हिमाचल प्रदेश में 11 की मौत, चंडीगढ़ और गोवा में छह-छह लोगों की मौत और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरूणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

मंत्रालय के मुताबिक जिन मरीजों की मौत कोविड-19 के कारण हुई, उनमें से 70 फीसदी से अधिक अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,00,064 मामले, तमिलनाडु में 1,07,001 मामले, दिल्ली में 97,200 मामले, गुजरात में 35,312 मामले, उत्तर प्रदेश में 26,554 मामले, तेलंगाना में 22,312 मामले तथा कर्नाटक में 21,549 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 21,231 मामले, राजस्थान में 19,532 मामले, आंध्र प्रदेश में 17,699 मामले, हरियाणा में 16,548 मामले तथा मध्य प्रदेश में 14,604 मामले हैं.


यह भी पढ़ें: कोविड के इलाज के बाद पिछले हफ्ते घर लौटे पिता, शनिवार को उनके परिवार को उन्हें दफ़नाना पड़ा


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,700 मामले, असम में 10,668 मामले, ओडिशा में 8,601 मामले तथा जम्मू-कश्मीर में 8,246 मामले हैं. पंजाब में कोविड-19 के 6,109 मामले तथा केरल में 5,204 मामले हैं. छत्तीगढ़ में संक्रमण के 3,161 मामले, उत्तराखंड में 3,093 मामले, झारखंड में 2,739 मामले, गोवा में 1,684 मामले, त्रिपुरा में 1,546 मामले, मणिपुर में 1,325 मामले, हिमाचल प्रदेश में 1,046 मामले तथा लद्दाख 1,005 मामले हैं.

पुडुचेरी में कोविड-19 के 802 मामले, नगालैंड में 563 मामले, चंडीगढ़ में 460 मामले, दादरा नागर हवेली और दमन दीव में कुल 271 मामले हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 259 मामले, मिजोरम में 164 मामले, अंडमान-निकोबार में 119 मामले, सिक्किम में 103 मामले तथा मेघालय में 62 मामले हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.’’

share & View comments