scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशभारत में सरकार के आदेश के बाद आठ हजार अकाउंट को ब्लॉक करने का काम शुरू: एक्स

भारत में सरकार के आदेश के बाद आठ हजार अकाउंट को ब्लॉक करने का काम शुरू: एक्स

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सरकार के आदेश के बाद भारत में 8,000 खातों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है।

‘एक्स’ ने कहा कि उसे भारत सरकार से शासनादेश प्राप्त हुए, जिसमें उसे भारत में 8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने की आवश्यकता बताई गई।

इस प्रमुख सोशल मीडिया मंच ने कहा, ‘‘आदेश में अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख एक्स यूजर से संबंधित खातों तक भारत में पहुंच को अवरुद्ध करने की मांग शामिल है। ज्यादातर मामलों में, भारत सरकार ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि किसी अकाउंट से कौन सी पोस्ट ने भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन किया है। बड़ी संख्या में अकाउंट के संदर्भ में हमें अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कोई सबूत या औचित्य नहीं मिला।’’

इसने आगे कहा कि आदेशों का पालन करने के लिए वह अकेले भारत में निर्दिष्ट खातों को रोक देगा।

उसका कहना था, ‘‘हमने वह प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, हम भारत सरकार की मांगों से असहमत हैं। सारे अकाउंट को ब्लॉक करना न केवल अनावश्यक है, यह मौजूदा और भविष्य की सामग्री की सेंसरशिप के समान है…।’’

‘एक्स’ ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं है, लेकिन ‘‘भारत में प्लेटफॉर्म को सुलभ रखना भारतीय नागरिकों के सूचना हासिल करने के नजरिये महत्वपूर्ण है’’।

उसने यह भी कहा, ‘‘हम मानते हैं कि इन आदेशों को सार्वजनिक करना पारदर्शिता के लिए आवश्यक है…हालांकि, कानूनी प्रतिबंधों के कारण हम इस समय आदेशों को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं।’

एक्स ने कहा कि वह कंपनी के लिए उपलब्ध सभी संभावित कानूनी रास्ते तलाश रही है।

भाषा हक हक रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments