scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश'मित्रों’ के बाद अब ‘रिमूव चाइना एप्स’ को गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया

‘मित्रों’ के बाद अब ‘रिमूव चाइना एप्स’ को गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया

न तो गूगल और न ही ऐप डेवलपर्स ने ऐप को निलंबित करने के कारणों के विषय में बताया, जो भारत का टॉप फ्री ऐप बन गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन ऐप्स को फ़ोन से पहचान कर हटाने का दावा करने वाली ‘रिमूव चाइना एप्स’ को कल रात गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया. इस हफ्ते की शुरुआत से ही यह ‘ऐप टॉप फ्री’ की श्रेणी में भारत में सबसे ऊपर था.

ऐप की निर्माता कंपनी OneTouchAppLabs ने मंगलवार रात ट्वीट कर लोगों को सूचित किया कि Google ने ऐप को निलंबित कर दिया है. हालांकि अचानक इस निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया था. जिन लोगों के पास ऐप है वो फिलहाल इसे इस्तेमाल कर पाएंगे पर कोई भी नया यूजर इसे अब डाउनलोड नहीं कर सकता .

हाल ही में, Google ने भी Mitron नामक एक ऐप को हटा दिया था, जिसे TikTok के मुकाबले भारत का जवाब माना जा रहा था और इसे हटाए जाने से पहले 5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था.

गूगल की ‘स्पैम और न्यूनतम कार्यक्षमता’ नीति का उल्लंघन करने के लिए ऐप को कथित रूप से हटा दिया गया था. गूगल की नीति के अनुसार, ‘कम से कम ऐप्स को उपयोगकर्ताओं को एक बुनियादी डिग्री की कार्यक्षमता और एक सम्मानजनक उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करना चाहिए’.

इसमें यह भी कहा गया है कि गूगल उन ऐप्स को अनुमति नहीं देता है जो ‘किसी अन्य एप जैसा ही अनुभव’ देते हैं.


यह भी पढ़ें: एलएसी पर जारी सीमा विवाद के बीच ‘रिमूव चाइना एप्स’ गूगल प्लेस्टोर का टॉप फ्री एप बना


भारत में ‘टॉप फ्री’ एप बन गयी थी

लद्दाख में एलएसी के साथ भारत-चीन सीमा पर गतिरोध के बाद से यह एप भारत में वायरल हो गया था. पिछले हफ्ते शिक्षा सुधारक और फिल्म थ्री इडियट्स की प्रेरणा रहे सोनम वांगचुक ने भी लोगों से चीन में बनी हर चीज का बहिष्कार करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि बहिष्कार का उनका आह्वान एलएसी के साथ चीनी आक्रमण के जवाब में था.

10 दिनों के भीतर, यह एप एक मिलियन डाउनलोड को पार कर गया और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 हो गई. यह एप यूजर या थर्ड पार्टी वेबसाइट द्वारा इन्सटाल्ड ईपीएस को पहचान लेता था. हालांकि, यह ऐप पहले से चीनी फ़ोनों में निर्मित चीनी ऐप्स का पता नहीं लगा सकता था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments