scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशलंबी पूछताछ और छापेमारी के बाद ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

लंबी पूछताछ और छापेमारी के बाद ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे थे.

अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए.

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. AAP अब कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है और उन्हें इसकी जानकारी पहले से थी. आपको पहले से पता होना चाहिए था…आपको इसका हिसाब देना होगा. वे अब लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे निर्दोष हैं. आपने हमेशा झूठ बोला है…अरविंद केजरीवाल, आपको भी इसका हिसाब देना होगा…”

बता दें कि सिंह (51) ‘आप’ से राज्यसभा सदस्य हैं. ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.

ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लायी गयी आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी.

जबकि ‘आप’ ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया है.

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.

सिंह की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “जिस तरह से वे पत्र लिखते थे उससे लगता था कि उनके जितना ईमानदार कोई नहीं है. आज उनके सह-आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं…”

तिवारी ने कहा, इस शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पता चलता है कि आंच सिर्फ संजय सिंह या मनीष सिसोदिया या सत्येन्द्र जैन तक नहीं रहेगी. लगता है कि अरविंद केजरीवाल उनके सरगना हैं और आंच उन तक पहुंचेगी.

बता दें कि इससे पहले सिसोदिया को सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

जिसके बाद 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. ईडी ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तारी की थी.

PM जब भी ‘डरते हैं’ तो जांच एजेंसियों का सहारा लेते हैं

कांग्रेस ने संजय सिंह के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की बुधवार को निंदा की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी ‘डरते हैं’ तो जांच एजेंसियों और पुलिस का सहारा लेते हैं.

पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसकी (छापेमारी) निंदा करते हैं. मोदी जी जब-जब डरते हैं तो ईडी, सीबीआई और पुलिस को आगे करते हैं.’’

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई कहां हुई है?

ईडी ने इस मामले में पहले ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य सिंह (51) के स्टाफ के सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें: ED को SC की फटकार, ‘पारदर्शी होने की उम्मीद, न कि बदला लेने की’, आरोपियों को गिरफ्तारी का बताएं आधार