scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशBJP ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने छुए 'नेताजी' के पैर, लोगों ने कहा- बेबस दिख रहे हैं मुलायम

BJP ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने छुए ‘नेताजी’ के पैर, लोगों ने कहा- बेबस दिख रहे हैं मुलायम

अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि हमें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा यादव की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपने ससुर और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के पैर छूते हुए नज़र आ रही हैं.

मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया.’

मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव ने 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद वो शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंची.

ट्वीट कर अपर्णा यादव ने कहा, ‘भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, मैं आप सब का धन्यावाद ज्ञापित करतीं हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सब ने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए भारत राष्ट्र को प्रगति के एक नए आयाम में ले जाने के संकल्प के साथ कार्य करती रहूंगी.’

अपर्णा यादव द्वारा ये फोटो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कई लोग इस फोटो पर तंज कर रहे हैं तो कई इसे बुजुर्गों का आशीर्वाद बता रहे हैं.

जौनपुर के केराकात विधानसभा से भाजपा के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा, ‘बुजुर्गों का आशीर्वाद, अपनों का साथ और कार्यकर्ताओं का विश्वास ही पुन: यूपी में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.’

हालांकि कई लोग इस फोटो में मुलायम सिंह यादव के ‘लाचार चेहरे’ की तरफ भी इशारा कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, ‘मैडम फेस देख लो अपने पिता जी का जिनका आशीर्वाद ले रहे हो. कितने लाचार हैं वो.’

 

एक यूज़र ने कहा, ‘नेताजी की बेबसी साफ साफ दिखाई दे रही है.’

वहीं एक अन्य यूज़र ने इसे ‘पिक्चर ऑफ द डे’ बताया.


यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश ने दी बधाई, कहा-‘नेता जी ने समझाया पर वो नहीं मानीं’


‘नेता जी ने समझाने की कोशिश की थी’

हालांकि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि हमें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.

उन्होंने कहा था, ‘नेता जी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मानीं.’

बता दें कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

दिप्रिंट ने गुरुवार को बताया था कि ये पहला मौका नहीं है जब राजनीति के कारण किसी परिवार में फूट पड़ी हो बल्कि इससे पहले 9 बार परिवारों में राजनीति को लेकर फूट पड़ी है.


यह भी पढ़ें: अपर्णा अलग राह अपनाने वाली पहली यादव भी नहीं, देश में 9 बार राजनीति पारिवारिक रिश्तों में आड़े आई


 

share & View comments