scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद PM मोदी ने कहा- 'ये भारत को एक निर्णायक दिशा देगा'

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद PM मोदी ने कहा- ‘ये भारत को एक निर्णायक दिशा देगा’

काशी विश्वनाथ धाम को 33 महीने में तैयार किया गया है. काशी विश्वनाथ धाम 5 लाख स्क्वायर फीट में बनकर पुरी से तैयार हो गया है. इस कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणासी में 700 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ‘काशी विश्वनाथ धाम’ का लोकार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है. अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं यानी पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम जा सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया.’

मोदी ने कहा कि ‘यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं. अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं. अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के चरण यहां पड़े थे. रानीलक्ष्मी बाई से लेकर चंद्रशेखर आज़ाद तक, कितने ही सेनानियों की कर्मभूमि-जन्मभूमि काशी रही है. भारतेन्दु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, मुंशी प्रेमचंद,पंडित रविशंकर, और बिस्मिल्लाह खान जैसी प्रतिभाएं इस स्मरण को कहां तक ले जाया जाए.’

पीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा. ये परिसर, हमारे सामर्थ्य और कर्तव्य का साक्षी है.


यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ एक निर्माण स्थल बन चुका है, वाराणसी की पवित्रता इसकी कीमत है


उन्होंने कहा कि ‘हर भारतवासी की भुजाओं में वो बल है जो अकल्पनीय को साकार कर देता है. हम तप जानते हैं, तपस्या जानते हैं, देश के लिए दिन रात खपना जानते हैं. चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हम भारतीय मिलकर उसे परास्त कर सकते हैं.’

मोदी ने कहा कि ‘आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है. यहां काशी में तो माता अन्नपूर्णा खुद विराजती हैं. मुझे खुशी है कि काशी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, एक शताब्दी के इंतजार के बाद अब फिर से काशी में स्थापित की जा चुकी है.’

इस दौरान पीएम ने लोगों से तीन संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा ‘मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं. मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास.’

पीएम ने कहा कि ‘गुलामी के लंबे कालखंड ने हम भारतीयों का आत्मविश्वास ऐसा तोड़ा कि हम अपने ही सृजन पर विश्वास खो बैठे. आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से, मैं हर देशवासी का आह्वान करता हूं- पूरे आत्मविश्वास से सृजन करिए, इनोवेट करिए, इनोवेटिव तरीके से करिए.’

उन्होंने कहा कि ‘तीसरा एक संकल्प जो आज हमें लेना है, वो है आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने प्रयास बढ़ाने का. ये आजादी का अमृतकाल है. हम आजादी के 75वें साल में हैं. जब भारत सौ साल की आजादी का समारोह बनाएगा, तब का भारत कैसा होगा, इसके लिए हमें अभी से काम करना होगा.’

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम को 33 महीने में तैयार किया गया है. काशी विश्वनाथ धाम 5 लाख स्क्वायर फीट में बनकर पुरी से तैयार हो गया है. इस कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं.


यह भी पढ़ें: ‘काशी पहुंचकर अभिभूत हूं’: विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी


share & View comments