scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशफिरोजाबाद के बाद अब बलिया में तेजी से बच्चों में फैल रहा वायरल बुखार

फिरोजाबाद के बाद अब बलिया में तेजी से बच्चों में फैल रहा वायरल बुखार

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अपनी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही सभी ग्राम पंचायत और नगर निकायों में छिड़काव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. 

Text Size:

बलिया: फिरोजाबाद जिले में डेंगू के कहर के बाद अब बलिया जिले में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है.

बलिया जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने पिछले दस दिनों में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या पच्चीस फीसदी बढ़ने की बात कही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तन्मय कक्कड़ ने रविवार को बताया कि डेंगू-मलेरिया व बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिले में सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 140 रोगियों की जांच हो रही है, इसमें अधिकांश को टाइफाइड है.

उन्होंने दावा किया है कि बलिया जिले में बुखार व डेंगू से फिलहाल कोई मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और फिलहाल जिले में डेंगू के कुल नौ मरीज हैं.

जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जे एस कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिला अस्पताल में पिछले दस दिन में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या में पच्चीस फीसदी बढ़ोतरी हुई है .

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों का वार्ड वायरल बुखार के रोगियों से भर गया है. उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है, ऐसे में बुखार , कमजोरी , शरीर दर्द व डायरिया के रोगियों का बढ़ना स्वाभाविक है .

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अपनी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही सभी ग्राम पंचायत और नगर निकायों में छिड़काव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:  भारत में कोविड के 42,766 नए मामले आए, सक्रिय मामलों में आ रही तेजी


 

share & View comments