scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशदिल्ली में 'स्पेशल कोरोना फी' के बाद कई राज्यों ने राजस्व प्राप्त करने के लिए बढ़ाए शराब के दाम

दिल्ली में ‘स्पेशल कोरोना फी’ के बाद कई राज्यों ने राजस्व प्राप्त करने के लिए बढ़ाए शराब के दाम

शराब की कीमतों में बढ़ोतरी से राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रतिबंधों में ढील देने के बाद, कई राज्यों में शराब की दुकानें सोमवार को खुल गयीं और शराब खरीदने वालों की लम्बी कतारें नज़र आयीं.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई राज्यों ने शराब की बिक्री की अनुमति दी थी. असम में शनिवार से शराब की दुकानें खुली थीं.

हालांकि, मंगलवार तक कई राज्यों ने शराब पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था और अब शराब की कीमतें काफी बढ़ गई हैं.

दिल्ली सरकार ने सोमवार की शाम को शराब की बिक्री पर एक विशेष कोरोना शुल्क लगाया जिसके बाद से कीमतों में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंध्र प्रदेश ने जल्द ही दिल्ली की तरह उत्पाद शुल्क में वृद्धि की जिस से शराब की कीमत में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गयी. पश्चिम बंगाल में, मूल्य में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि राजस्थान में, शराब 10 प्रतिशत अधिक महंगी हो गयी.

कोरोनावायरस महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण संसाधनों की भारी कमी को देखते हुए यह बढ़ोतरी कोई नयी बात नहीं है. शराब से मिलने वाले कर का राज्यों की आय में दूसरा या तीसरा सबसे बड़ा योगदान होता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शराब से हो रही सरकार की कमाई

राज्य पिछले दो दिनों में शराब की बिक्री से काफी कमाई कर रहे हैं.

असम ने कथित तौर पर शराब की बिक्री में मंगलवार तक 50 करोड़ रुपये की कमाई की. आंध्र प्रदेश ने शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन करीब 40 करोड़ रुपये राजस्व के तौर पर प्राप्त किये.

दूसरी ओर, कर्नाटक ने सोमवार को 45 करोड़ रुपये और मंगलवार को 197 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले राज्य में एक दिन में करीब 54 करोड़ रुपये की कमाई होती थी. कर्नाटक सरकार शराब पर अतिरिक्त 5 से 15 फीसदी कोविड कर लगाने की भी योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें: गंगा जल पर रिसर्च में आईसीएमआर की रुचि नहीं, पीएमओ और जलशक्ति मंत्रालय का प्रस्ताव खामोशी से खारिज


राजस्थान ने पिछले सप्ताह भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर उत्पाद शुल्क 35 प्रतिशत और अन्य शराब श्रेणियों में 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था. लॉकडाउन के कारण राज्य को प्रति दिन 41 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था, लेकिन इस कर की वजह से अब 15,000 करोड़ रुपये के सामान्य राजस्व के अलावा 800 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

बंगाल में, उत्पाद शुल्क में वृद्धि से कुल राजस्व में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आने की उम्मीद है. पिछले साल राज्य ने शराब की बिक्री से 11,627 करोड़ कमाए थे. बंगाल में शराब की दुकानें खुलने के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गयी.

उत्तर प्रदेश ने भी विभिन्न प्रकार की शराब के आधार पर शराब की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है- 180 मिलीलीटर की बोतल के ऊपर 10 रुपये बढ़ाए जाएंगे जबकि प्रीमियम शराब की बोतल की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी.

राज्य के आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 70-80 करोड़ रुपये के दैनिक औसत के मुकाबले सोमवार को 100 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि नहीं की है, हालांकि लोगों के घर तक शराब पहुंचाने के लिए एक नया पोर्टल बनाया है.

इस बीच हरियाणा ने भी बुधवार से शराब पर कोरोना-कर लगाने का फैसला किया है. भारत में निर्मित शराब 50 रुपये तक महंगी होगी और ब्रांड के आधार पर 2 रुपये से 50 रुपये तक का अतिरिक्त कर लगाया जाएगा. दूसरी ओर, पंजाब में भी जल्द ही शराब पर विशेष कोरोना शुल्क की घोषणा करने की संभावना है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments