scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशआफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ पहुंचे अधिकारी, कल नार्को टेस्ट में कबूला था गुनाह

आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ पहुंचे अधिकारी, कल नार्को टेस्ट में कबूला था गुनाह

कल आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में हुआ था जिसमें उसने अपना गुनाह कबूला था. हालांकि वह कई प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट आज किया जाएगा. आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के मनोवैज्ञानिक लेंगे. इसके लिए जांच अधिकारी जेल पहुंच चुके हैं. जोखिम को देखते हुए आफताब का टेस्ट अस्पताल की जगह जेल में ही निर्धारित किया गया. पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान इस मामले की जांच से जुड़े संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कल यानी 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट हुआ था जिसमें उसने अपना गुनाह कबूला था. नार्को टेस्ट से इस बात का पता चला कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी जिसके कारण दोनों में लड़ाई हुई और गुस्से में आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी.

जवाब सुनकर अधिकारी हैरान

कल नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से कुछ ऐसी जानकारियां दी थी जिसे सुनकर जांच अधिकारी भी हैरान थे. रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से लगभग 30 साल पूछे गए. बेहोशी की हालत में उसने कई सवालों के जवाब दिए जिसने सबको हैरान कर दिया.

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ‘नार्को टेस्ट के दौरान रोहिणी में फोरेंसिक लैब के एक मनोवैज्ञानिक, एक फोटो विशेषज्ञ और अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर सहित एक टीम मौजूद थी.’

श्रद्धा वालकर की हत्या कर किए थे टुकड़े

आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके लाश के टुकड़े करने का आरोप है. आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके लाश के टुकड़ों को कुछ दिनों तक फ्रिज में रखा और उसके बाद महरौली के जंगल और शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया. पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत पर 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. हत्या के सात महीने बाद पुलिस को जानकारी मिलने के कारण आफताब ने अधिकतर सबूत मिटा दिए थे. अभी भी पुलिस द्वारा हत्या से जुड़े सबूतों की तलाश है.


यह भी पढ़ें: श्रद्धा के पहले भी हुई हैं ऐसी कई निर्मम हत्याएं, नीरज ग्रोवर और तंदूर केस इसके उदाहरण है


share & View comments