scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशकिफायती, सुलभ स्वास्थ्य देखभाल ‘स्वस्थ भारत’ का आधार: जितेंद्र सिंह

किफायती, सुलभ स्वास्थ्य देखभाल ‘स्वस्थ भारत’ का आधार: जितेंद्र सिंह

Text Size:

कठुआ/जम्मू, 24 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि देश ने घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए ‘सर्वावैक’ जैसे टीकों के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाई है।

सिंह ने कहा कि किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा ‘‘स्वस्थ भारत’’ का आधार है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा देने के मामले में भारत का रुख व्यापक आवश्यकता-आधारित स्वास्थ्य सेवा की ओर स्थानांतरित हो गया है और अब इसे संकट प्रबंधन एवं एहतियाती स्वास्थ्य सेवा में एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज कठुआ के नए खंड में टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुंबई से संबद्ध जम्मू कश्मीर की पहली अत्याधुनिक कैंसर देखभाल सुविधा के शुभारंभ पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए ‘सर्वावैक’ जैसे टीकों के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाई है जो गर्भाश्य कैंसर से लड़ने के लिए देश का पहला ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस’ टीका है। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि भारत 2025 तक 150 अरब अमेरिकी डॉलर की जैव-अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है, जो 2022 में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा ‘स्वस्थ भारत’ का आधार है, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि 22 एम्स को मंजूरी देने के अलावा नौ वर्षों में एमबीबीएस सीटों में 79 प्रतिशत की वृद्धि और मेडिकल पीजी सीटों में 93 प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश में 260 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं।’’

सिंह ने देश में पहली बार ‘बचाव स्वास्थ्य सेवा’ को केंद्र में लाने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया जिसके कारण केवल दो साल की अवधि में, भारत दो डीएनए आधारित टीके और एक ‘नेज़ल’ टीके का उत्पादन कर सका।

भाषा अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments