scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशदिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 के जरिये होगा

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 के जरिये होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (स्नातकोत्तर) 2023 के जरिये होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और विदेशी नागरिकों के लिए न्यूनतम योग्यता वाली डिग्री की परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

पिछली प्रणाली के तहत, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 50 प्रतिशत सीटों का आवंटन सीधे उन छात्रों के बीच किया जाता था, जिन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी और यह उनकी योग्यता परीक्षाओं में योग्यता पर आधारित था।

पीजी पाठ्यक्रमों की अन्य आधी सीटें दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाती हैं।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments