scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशएकीकृत निगम के लिए प्रशासन को सुव्यवस्थित किया जा रहा है : एमसीडी

एकीकृत निगम के लिए प्रशासन को सुव्यवस्थित किया जा रहा है : एमसीडी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली में तीन नगर निगमों के एकीकरण के बाद, पूर्ववर्ती एसडीएमसी के केंद्रीय स्थापना विभाग को नई इकाई के नियुक्ति संबंधी कार्यों के लिए नोडल केंद्रीय स्थापना विभाग बनाया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एकीकृत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) औपचारिक रूप से 22 मई को अस्तित्व में आया और नगर निकाय के विशेष अधिकारी के तौर पर अश्विनी कुमार तथा आयुक्त के रूप में ज्ञानेश भारती ने कार्यभार ग्रहण किया। कुमार और भारती, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

एमसीडी को शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान 2012 में तीन भागों में बांटा गया था और अब फिर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का एकीकरण कर दिया गया है।

एमसीडी ने एक बयान में कहा, “दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण के बाद, “पूर्ववर्ती एसडीएमसी के केंद्रीय स्थापना विभाग को नई इकाई के नियुक्ति संबंधी कार्यों के लिए नोडल केंद्रीय स्थापना विभाग बनाया गया है।”

आयुक्त के आदेश के अनुसार, नौ अतिरिक्त आयुक्तों को एकीकृत निगम के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि सभी 12 जोन के लिए उपायुक्तों को नियुक्त किया गया है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments