नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है।
आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान’ की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही है।
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने का निर्णय लेने के लिए धार्मिक नेताओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि नमाज दोपहर दो बजे के बाद भी अदा की जा सकती है और जो लोग उससे पहले नमाज अदा करना चाहते हैं, वे घर पर भी नमाज अदा कर सकते हैं।
संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।
इस अवसर पर आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को छिपाने के आरोपों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता घायलों की मदद करना और यह सुनिश्चित करना था कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने वाले लोग संगम क्षेत्र से आसानी से निकल सकें।
उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने घायलों को सुरक्षित कर लिया और यह सुनिश्चित कर लिया कि भीड़ कम हो गई है, तब उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ एकता का एक अच्छा उदाहरण है और उन लोगों के लिए एक सबक है, जिन्होंने इस आयोजन पर सवाल उठाए थे।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.