scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कहा- सदस्यों के प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने के अधिकार में कटौती न की जाए

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कहा- सदस्यों के प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने के अधिकार में कटौती न की जाए

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में कोई कटौती नहीं हो. सदस्यों को प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने का मौका दिया जाए, जैसे सामान्य तौर पर होता है.’

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि संसद के आगामी मानसून सत्र में सदस्यों के प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने के अधिकार में कटौती नहीं की जाए.

संसद का मानसून सत्र आगामी 14 सितंबर से आरंभ हो सकता है.

बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल और शून्य काल में कटौती करना जनप्रतिनिधियों के हित में नहीं होगा.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इस सत्र के दौरान समय के आवंटन और सदस्यों की ओर से दिए जाने वाले नोटिस की संख्या को सीमित करके प्रश्नकाल और शून्यकाल में कटौती का प्रस्ताव है.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में कोई कटौती नहीं हो. सदस्यों को प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने का मौका दिया जाए, जैसे सामान्य तौर पर होता है.’

गौरतलब है कि लोकसभा में प्रश्नकाल सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच होता है जिसमें सदस्य मंत्रियों से संबंधित विभागों से जुड़े प्रश्न पूछते हैं. इसके बाद शून्यकाल होता है जिसमें सदस्य अपने क्षेत्र अथवा जनहित के दूसरे मुद्दे उठाते हैं.


यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट गहराता देख सबरीमला सहित केरल के 1200 मंदिर अपने सोने को गिरवी रखने की तैयारी में


 

share & View comments