scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने हुईं पेश

ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने हुईं पेश

ईडी जैकलिन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ जारी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी. एजेंसी पहले भी इस मामले के संबंध में दो बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है.

Text Size:

नई दिल्लीः अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को एक बार फिर यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं.

ईडी जैकलिन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ जारी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी. एजेंसी पहले भी इस मामले के संबंध में दो बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. उन्हें और चंद्रशेखर को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई है.

गौरतलब है कि चंद्रशेखर और अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन का मामला दर्ज है. आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे उपहार दिए थे. चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं.

जैकलीन के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि अभिनेत्री बतौर एक गवाह एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज करा रही हैं.


यह भी पढ़ेंः आय कर विभाग का आदेश, अजीत पवार के परिजनों की 1,400 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त


 

share & View comments