scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशहोटल छापेमारी की घटना पर पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए अभिनेता शाइन टॉम चाको

होटल छापेमारी की घटना पर पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए अभिनेता शाइन टॉम चाको

Text Size:

कोच्चि, 19 अप्रैल (भाषा) मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको मादक द्रव्यों के खिलाफ एक होटल में छापेमारी की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार को यहां पुलिस के समक्ष पेश हुए।

शाइन छापेमारी के दौरान होटल से कथित तौर पर भाग गये थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाइन अपने वकीलों के साथ सुबह करीब 10 बजे एर्नाकुलम उत्तर पुलिस थाने पहुंचे। इस पूछताछ का उद्देश्य छापेमारी के दौरान होटल से अभिनेता के कथित रूप से भागने के कारणों एवं परिस्थितियों का पता लगाना है।

पुलिस ने अभिनेता को शुक्रवार को नोटिस जारी कर शनिवार सुबह 10 बजे एर्नाकुलम उत्तर पुलिस थाने में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया। एर्नाकुलम सेंट्रल के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के नेतृत्व में एक टीम ने उनसे पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात को शाइन को जब पता चला कि पुलिस का दल होटल में आया है तो वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूद गए थे और फिर वह उसी मंजिल पर बने ‘स्विमिंग पूल’ से होते हुए सीढ़ियों से उतरकर भाग गए थे।

होटल से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं होने के कारण इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

शाइन के परिवार ने पुलिस को हालांकि सूचित किया था कि अभिनेता दोपहर तीन बजे तक पेश होंगे लेकिन चाको सुबह 10 बजे पहुंच गए।

इससे पहले, मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने ‘केरल फिल्म चैंबर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) में शिकायत दर्ज कराई थी कि चाको ने एक फिल्म के सेट पर नशीले पदार्थों का सेवन कर उनके साथ ‘‘आपत्तिजनक व्यवहार” किया।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments