त्रिशूर (केरल), 16 अगस्त (भाषा) पेटा इंडिया और बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने शनिवार को यहां कोडुंगल्लूर स्थित प्राचीन नेडियाथली श्री शिव मंदिर को एक आदमकद यांत्रिक हाथी भेंट किया।
‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने एक बयान में कहा कि मंदिर को तीन मीटर लंबा और 800 किलोग्राम वजन वाला यांत्रिक हाथी (जिसका नाम ‘थलेश्वरन’ है) दान किया गया है, क्योंकि उसने कभी भी जीवित हाथियों को न रखने या किराये पर न लेने का निर्णय नहीं लिया है।
बयान में कहा गया है कि मंदिर समारोहों के आयोजन के लिए इस विशालकाय यांत्रिक हाथी का इस्तेमाल करेगा। इसमें कहा गया है कि मंदिर ने ‘थलेश्वरन’ के स्वागत में भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें ‘पंचरी मेलम’ की प्रस्तुति भी शामिल थी।
श्रॉफ ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वह ‘ईश्वर की रचनाओं को खुशी से जीते हुए’ देखते हैं, तो उनका दिल प्रसन्न हो जाता है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.