जम्मू, छह मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के एक कथित सक्रिय मददगार को मंगलवार को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने दावा किया कि आतंकवादियों के सक्रिय मददगार की गतिविधियों से सार्वजनिक व्यवस्था एवं शांति को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कस्बा गांव निवासी मोहम्मद कयूम को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वह आतंकवादियों का एक सक्रिय कार्यकर्ता है तथा वह क्षेत्र की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए हानिकारक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गहन जांच और खुफिया जानकारी एकत्र करने के बाद दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और उसे पीएसए के तहत हिरासत में लेने के लिए आदेश प्राप्त किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसे एहतियातन हिरासत के तौर पर राजौरी जिला जेल में बंद कर दिया गया।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने रामबन जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बिक्री और वितरण में बार-बार शामिल होने के लिए कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.