नागपुर, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता नितिन राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार की तुष्टीकरण की राजनीति संबंधी टिप्पणी को चुनाव कानूनों और आचार संहिता का उल्लंघन बताया। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से मामले में शेलार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।
शेलार ने सोमवार को दावा किया था कि शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे केवल हिंदू मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टियों पर सवाल उठाकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि वे मुस्लिम मतदाताओं के मामले में इसी तरह की विसंगतियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
नागपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राउत ने शेलार की इस टिप्पणी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से उनकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े शेलार ने बेहद आपत्तिजनक और कानूनी रूप से अस्वीकार्य बयान दिया है, जिसका उद्देश्य समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर दरार पैदा करना है।
भाषा पारुल वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
