मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) मुंबई में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित 46 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही में उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उमर अब्दुल अजीज भवानी उर्फ सोहैल भवानी के तौर पर की गई है और उसे बाद में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जेजे मार्ग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भवानी के खिलाफ दो बहनों ने उनके निवेश पर अच्छा मुनाफ दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि भवानी ने कई और लोगों के साथ भी इसी तरह का झांसा देकर धोखाधड़ी की थी।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.