scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशकलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

कलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

यौन उत्पीड़न के आरोपी सहायक प्रोफेसर समेत चेन्नई के कलाक्षेत्र के चार डांसर की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की जा रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली : सैदापेट मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर हरि को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

चेन्नई कलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर हरि पदमन को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले दिप्रिंट की जानकारी के मुताबिक यौन उत्पीड़न के आरोपी सहायक प्रोफेसर सहित चेन्नई के कलाक्षेत्र के चार डांसर की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की जा रही थी.

आयोजन समिति के सूत्रों के साथ-साथ दल के छात्रों ने पुष्टि की थी कि अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (CCRT), माधापुर हैदराबाद में कार्यक्रम के उद्घाटन के ठीक बाद चूड़ामणि प्रधानम का प्रदर्शन करने के लिए 44 सदस्यीय ऑर्केस्ट्रा तैयार किया गया था.

हालांकि, अब कार्यक्रम बदल दिया गया है क्योंकि आरोपी नृत्य नाटक में हनुमान, लक्ष्मण, सुग्रीव और विभीषण की भूमिकाएं निभाने वाले थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कार्यक्रम के आयोजक आनंद शंकर जयंत ने दिप्रिंट को बताया था कि ‘योजनाओं में बदलाव’ हुआ है, लेकिन यह नहीं बताया था कि चारों डांसर चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं या नहीं.

छात्र धरने पर बैठे थे

गुरुवार को चेन्नई के रुक्मिणी देवी कॉलेज फॉर फाइन आर्ट्स, कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्र परिसर में मौन धरने पर बैठे, जो देर रात तक जारी रहा.

उन्होंने एक यूनियन भी बनाई थी, प्रशासन के सामने चार मांगें रखीं थी और मांगें पूरी होने तक विरोध बंद करने से इनकार कर दिया था. छात्रों की मांग के चार्टर में कलाक्षेत्र के सहायक प्रोफेसर हरि पद्मन के साथ-साथ रिपर्टरी सदस्यों संजीत लाल, साई कृष्णन और श्रीनाथ की तत्काल बर्खास्तगी शामिल थी.

आरोपियों ने उन्हें फंसाने की बात कही थी

वहीं सभी आरोपियों ने संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था और आरोप लगाया था कि कलाक्षेत्र परिसर में जहरीली राजनीति के कारण उन्हें फंसाया गया है.

इस बीच, तमिलनाडु राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ए.एस. कुमारी शुक्रवार को कैंपस पहुंचीं थीं और दिप्रिंट को बताया था कि आयोग आरोपों की जांच करेगा. उन्होंने फोन पर दिप्रिंट को बताया था, ‘मैं छात्रों से निजी तौर पर बात करूंगी क्योंकि ऐसी कहानियां सार्वजनिक रूप से बताना मुश्किल होता है.’

इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य विधानसभा में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था. स्टालिन को शुक्रवार को यह कहा था कि, ‘सरकार मामले की उचित जांच कर रही है और अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो जो भी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे अनिवार्य रूप से लिया जाएगा.’

गौरतलब है कि दिप्रिंट द्वारा 21 मार्च को कैंपस में ‘सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’ द्वारा उत्पीड़न के बारे में रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद कलाक्षेत्र में यौन उत्पीड़न के आरोपों ने पूरे देश का ध्यान खींचा था. छात्रों के अनुसार, खबर पब्लिश होने के बाद, कम से कम चार और छात्रों ने आंतरिक समिति को लिखा था, जिसमें वरिष्ठ रिपर्टरी डांसर द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था.

(दिप्रिंट की रिशिका सदम और शुभांगी मिश्रा की रिपोर्ट के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढे़ं : MVA रैली में पीएम पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- न्यायपालिका को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है BJP


 

share & View comments