महाराजगंज (उप्र), चार फरवरी (भाषा) महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कथित तौर पर 15 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी विजय (24) बृजमनगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज जिले का रहने वाला है और यह घटना 31 जनवरी की है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर विजय के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.