scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल को 2021 में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल को 2021 में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की 27-वर्षीय महिला कांस्टेबल को 2021 में कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनु जिले के एक गांव के रहने वाले सोनू भालोटिया को मेरठ छावनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को भगोड़ा करार दिया गया था और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

पुलिस ने बताया कि भालोतिया बेंगलुरु में सेना के आपूर्ति निगम में कार्य करता है और घटना के बाद से बिना छुट्टी ड्यूटी से अनुपस्थित था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जानकारी थी कि अदालत के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल ने तीन अगस्त 2021 को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम गांव में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला पुलिसकर्मी ने भालोतिया के उत्पीड़न से तंग आकर यह कदम उठाया है।

भाषा

धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments