scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशलड़की को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

लड़की को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) जिले के भावनपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक को एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को अब्दुल्लापुर के हुसैनी चौक निवासी 18 साल की एक लड़की ई-रिक्शा में अकेली जा रही थी और इस दौरान चालक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान रफीक (55) के रूप में हुई है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments