scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशहिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

अमेठी (उप्र) छह अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना पुलिस ने हिंदू देवी देवताओं और सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव और रामगंज थाना क्षेत्र के कुरंग निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने मुंशीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि जलामा गांव के निवासी विकास मौर्य ने अपने फेसबुक अकाउंट से सनातन धर्म के देवी देवताओं के प्रति अश्लील और असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया है।

मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रेम चंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (किसी धर्म के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और रविवार को अडारू बाजार के पास मौर्या (26) को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ ने बताया कि देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी युवक को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments