नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में दो लोगों को कार से कुचलने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने खून के धब्बे लगी कार को जब्त कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 सितंबर देर रात करीब 2.20 बजे चेल्म्सफोर्ड रोड स्थित रेल आरक्षण केंद्र के पास हुई, जहां दो लोग घायल मिले थे। उन्हें बाद में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निधिन वाल्सन ने बताया कि घायलों की पहचान बिहार के बांका जिले के कालू दास (50) और अनिल दास (48) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकी पहाड़गंज थाने में दर्ज की गयी और वाहन तथा आरोपी का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गयी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की एक कार को फुटपाथ के पास लेटे लोगों पर चढ़ते हुए देखा गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी निगरानी और स्थानीय जांच से पता चला कि क्षेत्र में नियमित रूप से चलने वाला ऐसा केवल एक ही वाहन है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी गोविंद गुप्ता का है।
उन्होंने बताया कि गुप्ता के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ और लोकेशन का विश्लेषण किया गया, जिससे घटना के समय उसकी मौजूदगी पहाड़गंज के मुंजिया चौक के पास होने की पुष्टि हुई। इसके बाद छापेमारी कर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि कार भी जब्त कर ली गयी है। आरोपी ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.