scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशहर परियोजना के लिए तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

हर परियोजना के लिए तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर विकास परियोजना को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने की स्पष्ट हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि हर परियोजना के लिये अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन में जिले में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर विकास परियोजना को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। हर परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जाए जो कार्य की नियमित निगरानी करे।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी परियोजना में ठेकेदार की लापरवाही मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। किसी विकास परियोजना में कोई खामी मिली या गुणवत्ता से समझौता किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है। हर परियोजना के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।’’

गोरखपुर में जारी विकास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों से गोरखपुर के प्रति पूरे देश में मजबूत सकारात्मक धारणा बनी है। विकास कार्यों में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आना चाहिए।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह हर विकास परियोजना की प्रगति की जानकारी उसके नोडल अधिकारी से खुद लेते रहें।

आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में ‘माफियाराज’ को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल पेशे में कभी-कभी एम्बुलेंस माफिया या मरीजों को भर्ती कराने में बिचौलियों की संलिप्ता की शिकायतें आती हैं, जिस पर लगातार सख्ती जरूरी है।

भाषा सलीम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments