नई दिल्ली: मणिपुर के नोनी ज़िले के ओल्ड कछार रोड पर छात्रों को ले जा रही 2 स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 छात्रों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. छात्र स्टडी टूर पर जा रहे थे.
बीरेने ने कहा, ‘हम सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करते हैं कि वे सुबह और देर शाम को कोई मूवमेंट न करें.’
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.’
बीरेन सिंह जेएनआईएमएस अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजनों से मुलाकात की. वहीं उन्होंने रिम्स अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों से भी मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया.
Also paid a visit to the injured students who were admitted at RIMS Hospital and checked up on their condition.
All possible help and assistance will be provided to the injured students. pic.twitter.com/fGzCM3vp5c— N.Biren Singh (@NBirenSingh) December 21, 2022
उन्होंने कहा, ‘घायलों को हर संभव मदद और सहायता प्रदान की जाएगी. मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे.’
मणिपुर के नोनी ज़िले के ओल्ड कछार रोड पर आज एक स्कूल बस दुर्घटना में 7 छात्रों की मृत्यु हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
हर संभव मदद और सहायता प्रदान की जाएगी। मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे: मणिपुर के मुख्यमंत्री
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा, ‘हम सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करते हैं कि वे सुबह और देर शाम को कोई प्रोग्राम न करें.
यह भी पढ़ें: भारत में Omicron BF.7 वैरिएंट से संक्रमित 3 मामले मिले, राज्य सरकारों ने दिए जीनोम टेस्ट के आदेश